Best Devotional God quotes in Hindi | Positive Bhagwan Thoughts

English Quotes Father's day quotes Friendship quotes Friendship Shayari god thoughts in hindi Happiness quotes Happy birthday quotes Happy birthday quotes with images Husband wife Love Shayari Kunwar Narayan poems love shayari Motivational Quotes sad shayari social shayari teachers day quotes Thought of the day Whatsapp status

Share It

Best Devotional God quotes in Hindi | Positive Bhagwan Thoughts status


एक भगवान आपके घर में भी होता है,
जिसे हम “माँ-बाप” के नाम से जानते है।

Ek bhagwan aapke ghar me bhi-Best Devotional God quotes in Hindi Positive Bhagwan Thoughts
Ek bhagwan aapke ghar me bhi-Best Devotional God quotes in Hindi Positive Bhagwan Thoughts

ईश्वर कहते है उदास न हो, मैं तेरे साथ हूँ,
पलकों को बंद कर और दिल से याद कर,
मैं कोई और नहीं, तेरा विश्वास हूँ…

Ishwar kahte hai udas n ho-Best Devotional God quotes in Hindi Positive Bhagwan Thoughts
Ishwar kahte hai udas n ho-Best Devotional God quotes in Hindi Positive Bhagwan Thoughts

सूरज जब पलके खोले,
मन नमः शिवाय बोले,
मैं इस दुनिया से क्यों डरु,
मेरे रक्षक है शिव शंकर भोले।

Suraj jab palke khole-Best Devotional God quotes in Hindi Positive Bhagwan Thoughts
Suraj jab palke khole-Best Devotional God quotes in Hindi Positive Bhagwan Thoughts

अच्छे लोगों की कृष्ण परीक्षा बहुत लेता है,
परंतु साथ नही छोड़ता
और बुरे लोगों को कृष्ण बहुत कुछ देता है,
परंतु साथ नही देता।

achchhe logo ki krishn pariksha bahut lete hai-Best Devotional God quotes in Hindi Positive Bhagwan Thoughts
achchhe logo ki krishn pariksha bahut lete hai-Best Devotional God quotes in Hindi Positive Bhagwan Thoughts

ना मंदिर में छुपा है,
ना मस्जिद में छुपा है,
जिसके दिल में इंसानियत है,
उस दिल में खुदा बसा है।

Na mandir mein chhupa hain-Best Devotional God quotes in Hindi Positive Bhagwan Thoughts
Na mandir mein chhupa hain-Best Devotional God quotes in Hindi Positive Bhagwan Thoughts

ईश्वर के हर फैसले पे खुश रहो,
क्योंकि, “ईश्वर वो नहीं देता, जो आपको अच्छा लगता है”
बल्कि, “ईश्वर वो देता है, जो आपके लिए अच्छा होता है।

Ishwar ke har faisle pe khush raho-Best Devotional God quotes in Hindi Positive Bhagwan Thoughts
Ishwar ke har faisle pe khush raho-Best Devotional God quotes in Hindi Positive Bhagwan Thoughts

जिंदगी में दो लोगों का होना बहुत जरूरी है,
एक कृष्ण जो ना लड़े फिर भी जीत पक्की कर दे,
दूसरा कर्ण जो हार सामने हो फिर भी साथ ना छोड़े।

Zindagi me do logo ka hona-Best Devotional God quotes in Hindi Positive Bhagwan Thoughts
Zindagi me do logo ka hona-Best Devotional God quotes in Hindi Positive Bhagwan Thoughts

कभी भी स्वयं पर घमंड मत करना,
पत्थर भी भारी होकर पानी में अपना वजूद खो देता है।


हद से ज्यादा सीधा-साधा होना भी ठीक नहीं,
क्योंकि जंगल में सबसे पहले
सीधे पेड़ो को काटा जाता है।

Had se jyada sidha sadha hone bhi-Best Devotional God quotes in Hindi Positive Bhagwan Thoughts
Had se jyada sidha sadha hone bhi-Best Devotional God quotes in Hindi Positive Bhagwan Thoughts

God thoughts in hindi

राधा ने श्री कृष्ण से पूछा
प्यार का असली मतलब क्या होता है?
श्री कृष्णा ने हँस कर कहा,
जहाँ मतलब होता है, वहाँ प्यार ही कहा होता है।

Radha ne shri krishna se puchha-Best Devotional God quotes in Hindi Positive Bhagwan Thoughts
Radha ne shri krishna se puchha-Best Devotional God quotes in Hindi Positive Bhagwan Thoughts

मेरे भी कई जन्म हो चुके हैं,
तुम्हारे भी कई जन्म हो चुके हैं,
ना तो यह मेरा आखिरी जन्म है
और ना यह तुम्हारा आखिरी जन्म है।


भगवान कहते है-
तू करता वही है, जो तू चाहता है,
पर होता वही है जो मैं चाहता हूँ,
तू वो कर जो मैं चाहता हूँ,
फिर देख होगा वही जो तू चाहता है।

bhagwan kahte hai tu karta wahi hai-Best Devotional God quotes in Hindi Positive Bhagwan Thoughts
bhagwan kahte hai tu karta wahi hai-Best Devotional God quotes in Hindi Positive Bhagwan Thoughts

मुझमे राम तुझमे राम सबमे राम समाया,
सबसे कर लो प्रेम यहां कोई नहीं पराया,
यहां कोई नहीं पराया।

mujhme ram tujhme ram-Best Devotional God quotes in Hindi Positive Bhagwan Thoughts
mujhme ram tujhme ram-Best Devotional God quotes in Hindi Positive Bhagwan Thoughts

बाज़ार के रंगों में रंगने की मुझे जरुरत नही,
मेरे “कान्हा” की याद आते ही,
ये चेहरा गुलाबी हो जाता है।


दूसरों को उतनी ही जल्दी क्षमा करो,
जितनी जल्दी ईश्वर से आप
अपने लिए क्षमा चाहते हैं।


प्रेम एक ऐसा अनुभव है,
जो मनुष्य को कभी परास्त नहीं होने देता
और घृणा एक ऐसा अनुभव है,
जो मनुष्य को कभी जितने नहीं देता।

Prem ek aisa anubhav hai-Best Devotional God quotes in Hindi Positive Bhagwan Thoughts
Prem ek aisa anubhav hai-Best Devotional God quotes in Hindi Positive Bhagwan Thoughts

श्री कृष्ण जी कहते हैं,
जिस व्यक्ति को आपकी क़द्र नही,
उसके साथ खड़े रहने से अच्छा हैं,
आप अकेले रहे।


परिवर्तन इस संसार का नियम है,
कल जो किसी और का था,
आज वो तुम्हारा हैं,
एवं कल वो किसी और का होगा।

Parivartan is sansar ka niyam hai-Best Devotional God quotes in Hindi Positive Bhagwan Thoughts
Parivartan is sansar ka niyam hai-Best Devotional God quotes in Hindi Positive Bhagwan Thoughts

श्री कृष्ण कहते हैं
एक बार माफ़ करके अच्छे बन जाओ,
पर दोबारा उसी इन्सान पर भरोसा करके बेवकूफ़ कभी न बनो।


ऐ जन्नत अपनी औकात में रहना,
हम तेरी जन्नत के मोहताज नही,
हम “श्री बांके बिहारी” के चरणों में रहते है,
वहां तेरी भी कोई औकात नहीं।


जीवन का इम्तिहान आसान नहीं होता,
बिना संघर्ष कोई महान नहीं होता,
जब तक ना पड़े हथौड़े की मार,
तब तक तो पत्थर भी भगवान नहीं होता।

Jivan ka imtihaan aasan nahi hota-Best Devotional God quotes in Hindi Positive Bhagwan Thoughts
Jivan ka imtihaan aasan nahi hota-Best Devotional God quotes in Hindi Positive Bhagwan Thoughts

Devotional quotes in hindi

यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता,
तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नहीं होता।


भगवान से निराश कभी मत होना,
संसार से आशा कभी मत करना,
नियत अच्छी तो भक्ति भी सच्ची।


किसी व्यक्ति ने साईं से पूछा बाबा आप बड़े हैं,
फिर भी नीचे क्यों बैठते हैं ?
“साईं बाबा” ने जवाब दिया,
नीचे बैठने वाला कभी गिरता नहीं है।


बड़े नादान हैं,
वो लोग जो इस दौर में भी,
वफा की उम्मीद करते है।
यहाँ तो दुआ कबूल ना होने पर लोग,
भगवान तक बदल दिया करते है।


प्यार और तकदीर कभी साथ नहीं चलते,
क्योंकि जो तकदीर में होते है,
उनसे कभी प्यार नहीं होता,
और जिससे हमे प्यार हो जाता है,
वह तकदीर में नहीं होता।


श्री कृष्ण कहते है
मनुष्य को जीवन में श्रेष्ठ बनने का प्रयास अवश्य करना चाहिए,
परन्तु जीवन में हमेशा उत्तम ही रहना चाहिए।


हर कीमती चीज को उठाने के लिए झुकना ही पड़ता हैं,
माँ और पिता का आशीर्वाद भी, इनमें से एक हैं।


Positive God quotes in hindi

अगर व्यक्ति शिक्षा से पहले संस्कार,
व्यापार से पहले व्यवहार और
भगवान से पहले माता पिता को पहचान ले तो,
जिंदगी में कभी कोई कठिनाई नही आएगी।


किस से सीखू मैं खुदा की बंदगी,
सब लोग खुदा के बँटवारे किए बैठे है,
जो लोग कहते है, परमात्मा कण कण में है,
वहीं मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारे लिए बैठे है।


bhagwan quotes in hindi

भगवान वह नहीं है,
जो मन की मनोकामनाओं को पूरा करता है,
बल्कि भगवान वह है,
जो मन से मनोकामनाओं का नाश करता है।


स्वार्थ से रिश्ते बनाने की कितनी भी कोशिश करें,
वो कभी नही बनते हैं,
और प्रेम से बने रिश्तों को कितना भी तोड़ने की कोशिश करें,
वो कभी नही टूटते।


हर किसी के अंदर अपनी ताकत
और अपनी कमज़ोरी होती है,
मछली जंगल में नहीं दौड़ सकती
और शेर पानी में राजा नही बन सकता,
इसलिए अहमियत सभी को देनी चाहिए।


अच्छी किस्मत के लोग थोडा भी बुरा होने पर भगवान को कोसते है,
और बुरी किस्मत के लोग थोडा भी अच्छा होने भगवान का स्मरण
और धन्यवाद करते हैं।


बुरे कर्म करने नहीं पड़ते हो जाते है,
और अच्‍छे कर्म होते नहीं करने पड़ते हैं।


कर्मभूमि पर फल के लिए,
श्रम तो करना ही पड़ता है,
भगवान सिर्फ लकीरें देता है,
रंग तो हमें ही भरना पड़ता है।


जब गमों ने आपको घेरा हो,
तुम हाल श्याम को सुना देना।
जब दुनिया आपसे मुंह मोड़े,
तुम अपने श्याम को मना लेना।
मेरे श्याम तो करुणा के सागर हैं,
तुम डुबकी उसमें लगा लेना।
जय श्री कृष्ण


भगवान न दिखाई देने वाले माता-पिता है,
और माता-पिता दिखाई देने वाले भगवान है।


प्यार मे कितनी बाधा देखी,
फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी।
राधे-कृष्णा


ईश्वर पर आप तभी विश्वास कर सकते हैं,
जब आपको खुद पर विश्वास हो,
क्योंकि ईश्वर बाहर नहीं हमारे अंदर ही हैं।


छोटी सी उंगली से पूरा
गोवर्धन पर्वत उठाने वाले श्री कृष्ण,
पर वो बाँसुरी को दोनों हाथों से पकड़ते हैं,
बस दोनों में इतना ही अंतर है, पराक्रम और प्रेम का
आपसी संबंधों में पराक्रम नहीं प्रेम दिखाइए।


कृष्ण कहते हैं,
अहंकार मत कर किसी को कुछ भी देकर,
क्या पता – तू दे रहा है
या पिछले जन्म का कर्जा चुका रहा है।


अहंकार करने पर इंसान की
प्रतिष्ठा, वंश, वैभव
तीनों ही चले जाते हैं।


जिंदगी के इस रण में खुद ही कृष्ण
और खुद ही अर्जुन बनना पड़ता है,
रोज अपना ही सारथी बनकर
जीवन की महाभारत को लड़ना पड़ता है।


God status in hindi

क्या सदा मौन रहना उचित है,
नहीं इतिहास साक्षी है,
संसार में अधिक विपदाएं इसलिए आई
क्योंकि समय पड़ने पर मनुष्य उसका विरोध नहीं कर पाया।


जब मनुष्य को अपने धर्म पर अहंकार हो जाता है,
तब उसके हाथों अधर्म होने लगता है।


यह सच बात हैं कि भूल करके इन्सान कुछ सीखता हैं,
परन्तु इसका यह मतलब नही कि,
वह जीवन भर भूल करता रहे और कहे कि हम सीख रहे हैं।


जब भी आपसे कोई चीज़ छिन जाये,
समझ जाओ ऊपर वाला आपको पहले से,
कुछ बेहतर देना चाहता है और प्रयास जारी रखें।


रो पड़े कृष्णा ने कहा मैं तो सब की सुनता हूँ,
पर मेरा कौन सुनता है,
इंसान गलत कार्य करते समय बाय-दाये,
आगे-पीछे चारों तरफ देखता है,
बस ऊपर देखना भूल जाता है।


श्री कृष्ण कहते है कि
जन्म लेने वाले के लिए मृत्यु उतनी ही निश्चित है,
जितना कि मृत होने वाले के लिए जन्म लेना,
इसलिए जो अपरिहार्य है उस पर शोक मत करो।


भरोसा अगर खुद पर रखो तो ताकत बन जाती है,
और दूसरों पर रखो तो कमज़ोरी बन जाती है,
आप कब सही थे इसे कोई याद नही रखता है,
लेकिन तुम कब गलत थे इसे सब लोग याद रखते है।


मैं किसी के भाग्य का निर्माण नहीं करता
और ना ही किसी के कर्मो के फल देता हूँ।


मनुष्य कितना भी गोरा क्यों ना हो
परंतु उसकी परछाईं सदैव काली होती है,
“मैं श्रेष्ठ हूँ” यह आत्मविश्वास है,
लेकिन “सिर्फ मैं ही श्रेष्ठ हूँ” यह अहंकार है।


मैं सभी प्राणियों को सामान रूप से देखता हूँ,
ना कोई मुझे कम प्रिय है ना अधिक,
लेकिन जो मेरी प्रेमपूर्वक आराधना करते हैं,
वो मेरे भीतर रहते हैं और मैं उनके जीवन में आता हूँ।


bhakti quotes in hindi

तुम्हारा क्या गया, जो तुम रोते हो?
तुम क्या लाए थे, जो तुमने खो दिया?
तुमने क्या पैदा किया था, जो नाश हो गया?
न तुम कुछ लेकर आए, जो लिया, यही से लिया,
जो दिया, यही पर दिया, जो लिया, इसी (ईश्वर) से लिया,
जो दिया, इसी को दिया।


यदि आप किसी के साथ मित्रता नहीं कर सकते हैं,
तो उसके साथ शत्रुता भी नहीं करना चाहिए।


जो हुआ, वह अच्छा हुआ,
जो हो रहा है, वह अच्छा हो रहा है ।
जो होगा, वह भी अच्छा ही होगा।
तुम भूत का पश्चाताप न करो,
भविष्य की चिंता न करो,
वर्तमान चल रहा है।


हे भगवान,
सुख देना तो बस इतना देना,
कि जिसमें अहंकार न आये,
और दुःख देना तो बस इतना,
कि जिसमें आस्था ना टूटे।


जो मनुष्य जीवन में
सत्य के मार्ग पर चलता हैं,
उसका सफ़र ईश्वर के पास
आके ही समाप्त होता है।


मत करना अभिमान खुद पर ऐ इन्सान,
तेरे और मेरे जैसे कितनो को
ईश्वर ने माटी से बनाकर, माटी में मिला दिया।


Read More… God Quotes


Share It

Leave a Comment